PM Modi Leh Visit : लेह में ग्राउंड जीरो पर PM Modi,China-Pak को दिया कड़ा संदेश | वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 2,254

Prime Minister Narendra Modi suddenly reached Leh on Friday amid tension on the Line of Actual Control. This surprise visit of PM Modi has given a big message to the whole world including China. According to the defense experts, PM Narendra Modi has taken a big step by going to Leh and has given a message to China that we are not going to back down. From this visit of PM Modi, China has got the message that if the Chinese soldiers dabble on LAC If we remain, our soldiers will also stand on LAC. We will not compromise on any matter.

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंच गए हैं. पीएम मोदी की इस सरप्राइज विजिट से चीन समेत पूरी दुनिया को बड़ा संदेश मिला है. डिफेंस एक्सपर्ट्स की माने तो पीएम नरेंद्र मोदी ने लेह जाकर बड़ा कदम उठाया है और चीन को संदेश दे दिया है कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.पीएम मोदी के इस दौरे से चीन को ये मैसेज मिल गया है कि अगर चीनी सैनिक एलएसी पर डटे रहेंगे तो हमारे सैनिक भी एलएसी पर डटे रहेंगे. हम किसी भी मामले में समझौता नहीं करेंगे.

#IndiaChinaTension #Ladakh #PMModi

Videos similaires